RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

81256235

रायपुर स्कूल ने आरबीआईक्यू का राष्ट्रीय फाइनल जीता: सेमीफाइनल और फाइनल का 29 नवंबर, 6, 13, 20 और 25 दिसंबर 2014 को दूरदर्शन पर प्रसारण

14 नवंबर 2014

रायपुर स्कूल ने आरबीआईक्यू का राष्ट्रीय फाइनल जीता:
सेमीफाइनल और फाइनल का 29 नवंबर, 6, 13, 20 और 25 दिसंबर 2014 को दूरदर्शन पर प्रसारण

मास्टर मुकुंद चौधरी और मास्टर जय पुरी गोस्वामी, कृष्णा पब्लिक स्कूल, डुंडा, रायपुर आज मुंबई में आयोजित आरबीआईक्यू 2014 के कठिन, पेचिदा राष्ट्रीय फाइनल में विजेता रहे। मास्टर के.वी. सिद्धार्थ और मास्टर प्रीथम उपाध्याय, लोर्डेस सेंट्रल स्कूल, मैंगलोर उप विजेता रहे।

आरबीआईक्यू भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वर्ष 2012 में शुरू की गई वार्षिक अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है। यह वित्तीय मामलों के बारे में विशेषकर बच्चों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के लिए रिज़र्व बैंक का एक और महत्वपूर्ण प्रयास है।

इस वर्ष आरबीआईक्यू कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भारत में 62 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई। आरबीआईक्यू में 5,000 विद्यालयों से 10,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस वर्ष छात्रों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक थी जब 42 केंद्रों और 3,000 विद्यालयों से 6,000 छात्रों ने भाग लिया था। श्री गिरि ‘पिकब्रेन’ बालासुब्रमणियम क्विज मास्टर थे और दूरदर्शन वर्ष 2014 के लिए मीडिया पार्टनर था।

डॉ. रघुराम राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने फाइनल मुकाबले की अध्यक्षता की और आरबीआईक्यू 2014 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। विजताओं को पुरस्कार देते हुए डॉ. राजन ने कहा कि वह आज के युवा छात्रों के ज्ञान से हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि सूचना माउस के एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है और बताया कि कैसे आपने एक-एक जानकारी को एक साथ जोड़ा जिसने आपको जीत दिला दी। गवर्नर ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि वह पूरी तरह से उनके ज्ञान से प्रभावित है। “हम कुछ समय से रिज़र्व बैंक में हैं”। किंतु मैं अवश्य कहूंगा कि हम कुछ प्रश्नों के जवाब नहीं जानते थे, डॉ. राजन ने स्वीकार किया।

सभी विशेषकर छात्रों के लिए अवश्य देखे जाने वाले इस कार्यक्रम के आंचलिक फाइनल और राष्ट्रीय फाइनल के प्रत्येक दौर का प्रसारण दूरदर्शन राष्ट्रीय नेटवर्क द्वारा 29 नवंबर 2014 से किया जाएगा। एक घंटे के एपिसोड का प्रसारण प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक किया जाएगा। फाइनल का प्रसारण भी 25 दिसंबर 2014 को इसी समय किया जाएगा। सभी एपिसोडों का पुनःप्रसारण दूरदर्शन के सहयाद्री उपग्रह चैनल पर भी किया जाएगा।

अल्पना किल्लावाला
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/991

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?