भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2024 संबंधी ब्याज दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
108742396
06 मई 2024 को प्रकाशित
भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2024 संबंधी ब्याज दर
7 मई 2024 से 6 नवंबर 2024 तक की छमाही के लिए भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2024 (एफ़आरबी 2024) पर लागू ब्याज दर 7.03 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। यह विदित है कि एफ़आरबी 2024 के लिए ब्याज दर, भारत सरकार की 182 दिवसीय खजाना बिलों, जिन्हें कूपन के पुनर्निर्धारण तिथि से पहले की अवधि, अर्थात् 7 मई 2024 तक धारित किया गया हो, की पिछली तीन नीलामियों के कट-ऑफ मूल्य पर निहित प्रतिफल के औसत दर (दो दशमलव स्थान तक पूर्णांक) पर पुनर्निर्धारित की जाती है।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/255 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?