भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2028 संबंधी ब्याज दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
111541008
03 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित
भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2028 संबंधी ब्याज दर
4 अक्तूबर 2024 से 3 अप्रैल 2025 तक की छमाही के लिए भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2028 (जीओआई एफ़आरबी 2028) पर लागू ब्याज दर 7.30 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। यह विदित है कि एफआरबी, 2028 के लिए एक कूपन निर्धारित है, जिसमें 182 दिवसीय खजाना बिलों की पिछली तीन नीलामियों (दर निर्धारण दिवस अर्थात् 4 अक्तूबर 2024 से) के भारित औसत प्रतिफल के औसत के बराबर आधार दर के साथ एक नियत स्प्रैड (0.64 प्रतिशत) है।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1217 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?