भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2031 संबंधी ब्याज दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
132457629
06 जून 2025
को प्रकाशित
भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2031 संबंधी ब्याज दर
7 जून 2025 से 6 दिसंबर 2025 तक की छमाही के लिए भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2031 (एफ़आरबी 2031) पर लागू ब्याज दर 6.63 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। यह विदित है कि एफआरबी 2031 के लिए एक कूपन निर्धारित होगा, जिसमें 182 दिवसीय खजाना बिलों की पिछली 3 नीलामियों (दर निर्धारण दिवस अर्थात् 7 जून 2025 से) के भारित औसत प्रतिफल के बराबर आधार दर के साथ एक प्रतिशत का एक नियत स्प्रैड होगा।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/502 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?