रिज़र्व बैंक ने सीआरआर में कटौती की तारीख आगे बढ़ायी: - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने सीआरआर में कटौती की तारीख आगे बढ़ायी:
रिज़र्व बैंक ने सीआरआर में कटौती की तारीख आगे बढ़ायीः
कटौती पहली जून 2002 से शुरू होने वाले अगले
रिपोर्टिंग सप्ताह से प्रभावी होगी
मई 18, 2002
मौजूदा नकदी की स्थितियों की समीक्षा करने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) में कटौती करने की तारीख को आगे बढ़ाने की घोषणा की। बैंकों को पहली जून 2002 से शुरू होने वाले रिपोर्टिंग पखवाड़े से आरक्षित नकदी निधि अनुपात 5.5 प्रतिशत के वर्तमान स्तर के बजाये 5.0 प्रतिशत की दर पर रखना होगा।
आपको याद होगा कि वर्ष 2002-03 के लिए वार्षिक मौद्रिक और ऋण नीति में यह प्रस्ताव किया गया था कि 15 जून 2002 से शुरू होने वाले पखवाड़े से आरक्षित नकदी निधि अनुपात 5.5 प्रतिशत से 50 आधार पाइंट घटा दिया जायेगा। यह भी संकेत दिया गया था कि यदि बाज़ार में नकदी स्थिति में कोई अनपेक्षित परिवर्तन आता है तो रिजॅर्व बैंक कटौती की प्रभावी तारीख को इस तारीख से आगे ला सकता है।
आरक्षित नकदी निधि अनुपात में 50 आधार पाइंट की कटौती से बैंकों के पास ऋण देने योग्य संसाधनों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी।
विस्तृत परिचालन अनुदेश/दिशानिर्देश अलग से भेजे जा रहे हैं।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/1272