भारतीय रिज़र्व बैंक ने दो और पाँच वर्षों वाले ब्याज दर फ्यूचर्स की अनुमति के लिए सरकारी प्रतिभूतियों पर शेयर बाजार कारोबारी ब्याज दर फ्यूचर्स पर दिशानिर्देशों को संशोधित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दो और पाँच वर्षों वाले ब्याज दर फ्यूचर्स की अनुमति के लिए सरकारी प्रतिभूतियों पर शेयर बाजार कारोबारी ब्याज दर फ्यूचर्स पर दिशानिर्देशों को संशोधित किया
30 दिसंबर 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ने दो और पाँच वर्षों वाले ब्याज दर फ्यूचर्स भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज आपनी वेबसाइट पर 2 और 5 वर्षों वाले ब्याज दर फ्यूचर्स की अनुमति देने वाले सरकारी प्रतिभूतियों पर शेयर बाजार कारोबारी ब्याज दर फ्यूचर्स पर संशोधित दिशानिर्देशों को जारी किया। इन निर्देशों के अनुसार 2 और 5 वर्षों वाली ब्याज दर फ्यूचर्स संविदाएँ भारत सरकार प्रतिभूतियों के लिए क्रमशः 2 और 5 वर्षों वाले सांकेतिक कूपन पर लागू होंगी। इन संविदाओं का प्रस्ताव करने वाले शेयर बाजारों द्वारा इन्हें समाप्ति पर नकद-निपटान माना जाएगा। 2 और 5 वर्षों वाली ब्याज दर फ्यूचर्स संविदाओं का अंतिम निपटान मूल्य प्रतिभूतियों के बास्केट (संबंधित शेयर बाजारों द्वारा यथानिर्दिष्ट) के प्रतिलाभ पर आधारित होगा तथा इसे रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ब्याज दर फ्यूचर्स संविदाओं के सीमित निपटान के प्रयोजन के लिए भारतीय नियत आय और मुद्रा बाजार व्युत्पन्नी संघ (फिम्डा) द्वारा प्रसारित किया जाएगा। संशोधित दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। यह स्मरण होगा कि रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति वर्ष 2011-12 की दूसरी तिमाही समीक्षा में दिसंबर 2011 के अंत तक नकद निपटाए गए 2 और 5 वर्षों वाले ब्याज दर फ्यूचर्स पर अंतिम दिशानिर्देश जारी किए जाने की घोषणा की थी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1048 |