भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंकों की 926 शाखाएं अग्रिम आयकर स्वीकार करेंगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंकों की 926 शाखाएं अग्रिम आयकर स्वीकार करेंगी
28 मई 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंकों की 926 शाखाएं अग्रिम आयकर स्वीकार करेंगी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की कुल मिलाकर 926 कम्प्यूटरीकृत शाखाएं मुंबई और नवी मुंबई में अग्रिम आयकर स्वीकार करेंगी। यह व्यवस्था आयकर निर्धारितियों की सुविधा के लिए की गई है। 926 बैंक शाखाओं में से 862 शाखाएं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, 35 शाखाएं एचडीएफसी बैंक, 10 शाखाएं आइसीआइसीआइ बैंक और 19 शाखाएं एक्सिस बैंक की हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक ने आयकर निर्धारितियों को सूचित किया है कि वे उनकी सुविधा के लिए बनाई गयी इन स्थायी व्यवस्थाओं का लाभ उठाएं। यदि आयकर निर्धारिती मुंबई और नवी मुंबई में बैंकों की विभिन्न नामित शाखाओं पर उपलब्ध करायी गई इन सेवाओं का उपयोग करते हैं तथा अंतिम तारीख से पहले ही अपने देय आयकर अग्रिम रूप से जमा कर दें तो भारतीय रिज़र्व बैंक के काउंटरों पर लम्बी कतारों और असुविधा से बच सकेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1886 |