भारतीय रिज़र्व बैंक तथा बैंक शाखाएं 14 -15 सितंबर 2013 को खुली रहेंगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
80589050
13 सितंबर 2013 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक तथा बैंक शाखाएं 14 -15 सितंबर 2013 को खुली रहेंगी
13 सितंबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक तथा बैंक शाखाएं 14 -15 सितंबर 2013 को खुली रहेंगी आयकर तथा कंपनी कर के अग्रिम करों की वसूली को सुविधा प्रदान करने एवं करदाताओं की संभावित भीड़ को संभालने की दृष्टि से सरकारी कारोबार संचालित करने वाले बैंकों की सभी पदनामित शाखाएं और भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआइ) के क्षेत्रीय कार्यालय शनिवार, 14 सितंबर 2013 और रविवार, 15 सितंबर 2013 को इन दोनों दिनों को प्रभावी ढंग से सामान्य कार्य दिवस बनाते हुए खुले रहेंगे। सुचेता वाझकर प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/555 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?