रिज़र्व बैंक और अन्य बैंक 30 मार्च को कर स्वीकार करेंगे - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक और अन्य बैंक 30 मार्च को कर स्वीकार करेंगे
27 मार्च 2004
रिज़र्व बैंक और अन्य बैंक 30 मार्च को कर स्वीकार करेंगे
करदाताओं की सुविधा के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 मार्च 2004 (मंगलवार) को प्रत्यक्ष कर अर्थात् आय कर, निगम कर आदि प्राप्त करने के लिए व्यवस्थाएं की है। उस दिन रिज़र्व बैंक ये भुगतान नकद रूप में 2.30 बजे तक तथा चेकों/विलेखों के रूप में 3.30 बजे तक प्राप्त करेगा।
रिज़र्व बैंक ने आय-कर विभाग द्वारा प्राधिवफ्त बैंक शाखाओं से भी अनुरोध किया है कि वे ऐसे राज्यों में आय कर अदायगियों के भुगतान प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें जहां 30 मार्च 2004 को छुट्टी घोषित की गयी है। आयकर विभाग ने आयकर की देय राशियां स्वीकार करने के लिए केवल मुंबई और नवी मुंबई में ही सरकारी क्षेत्र के बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों की 844 कम्प्यूटरीवफ्त शाखाओं को प्राधिवफ्त किया है। इनमें से सरकारी क्षेत्र के बैंकों की 790 शाखाएं, एचडीएफसी बैंक की 23 शाखाएं, आइसीआइसीआइ बैंक और आइडीबीआइ बैंक की प्रत्येक की 9 शाखाएं और यूटीआइ बैंक की 13 शाखाएं शामिल हैं।
रिज़र्व बैंक, मुंबई/नवी मुंबई में करों की वसूली के लिए
31 मार्च को कामकाज का समय बढ़ाया
रिज़र्व बैंक के मुंबई तथा नवी मुंबई कार्यालय बुधवार, 31 मार्च 2004 को कर अदायगियों की नकद राशियां प्राप्त करने के लिए 4.15 बजे तक और चेक/विलेख प्राप्त करने के लिए 6.30 बजे तक खुले रहेंगे।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आय कर मूल्यांकितियों से आग्रह किया है कि वे अपनी आय कर अदायगियों को जमा करने के लिए इन सुविधाओं का लाभ उठायें।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी ्र 2003-2004/1143