भारतीय रिज़र्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने करेंसी स्वैप करार पर विचार करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने करेंसी स्वैप करार पर विचार करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
12 फरवरी 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने करेंसी स्वैप करार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से सेंट्रल बैंक ऑफ दि युनाइटेड अरब अमीरात के साथ आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिससे कि संबंधित सरकारों की सहमति से द्विपक्षीय करेंसी स्वैप करार करने पर विचार किया जा सके। करार के निबंधन और शर्तें को दोनों केंद्रीय बैंकों के बीच तकनीकी स्तरीय चर्चाओं के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए मुंबई में रिज़र्व बैंक के मुख्यालय में रिज़र्व बैंक की ओर से गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन और सेंट्रल बैंक ऑफ दि युनाइटेड अरब अमीरात की ओर से गवर्नर एच. ई. मुबारक रशीद अल मंसूरी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। प्रस्तावित करार से भारत और युनाइटेड अरब अमीरात के बीच घनिष्ठ आर्थिक संबंध और सहयोग ज्यादा मजबूत होंगे। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1911 |