भारतीय रिज़र्व बैंक और यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
80625152
12 जनवरी 2015 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक और यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
12 जनवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक और यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने डॉ. रघुराम राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) और डॉ. मरियो द्रघी, अध्यक्ष, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यू.के.बैं.) ने केंद्रीय बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग संबंधी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत उक्त दोनों संस्थाओं के बीच नियमित रूप से सूचना विनिमय, नीति संबंधी वार्तालाप और तकनीकी सहयोग के एक ढांचे की व्यवस्था है। तकनीकी सहयोग का तात्पर्य केंद्रीय बैंकिंग क्षेत्र में आपसी हित वाले क्षेत्रों पर संयुक्त संगोष्ठियों व कार्यशालाओं से है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1460 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?