रिज़र्व बैंक तथा कर संग्रहण करनेवाली बैंक शाखाएं 29 मार्च तथा 31 मार्च 2003 को बैंकिंग कारोबार के समय के बाद भी खुली रहेंगी
रिज़र्व बैंक तथा कर संग्रहण करनेवाली बैंक शाखाएं 29 मार्च तथा 31 मार्च 2003 को बैंकिंग कारोबार के समय के बाद भी खुली रहेंगी
28 मार्च 2003
भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि 29 मार्च 2003 तथा 31 मार्च 2003 को अपने कर संग्रहण काउंटर सामान्य बैंकिंग कारोबार के समय के बाद भी खुले रखे ताकि कर मूल्यांकितियों द्वारा आसानी से करों की अदायगी की जा सके। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सरकारी क्षेत्र के सभी बैंकों तथा कर संग्रहण करने के लिए प्राधिकृत अन्य बैंकों से भी कहा है कि वे केवल इस प्रयोजन के लिए अपनी कर संग्रहण शाखाएं पर्याप्त रूप से देर तक खुली रखें।
27 मार्च 2003 को जारी एक परिपत्र में रिज़र्व बैंक ने अपने कार्यालयों तथा एजेंसी बैंकों से कहा है कि वे कर मूल्यांकितियों को कर जमा करने के लिए सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायें और 29 मार्च तथा 31 मार्च 2003 को बैंकिंग कारोबार के समय के बाद भी अपने कर संग्रहण काउंटर खुले रखें। रिज़र्व बैंक ने अपने कार्यालयों तथा एजेंसी बैंकों से यह भी कहा है कि वे देशभर में अलग-अलग केंद्रों पर सरकार की ज़रूरतों तथा करों की अदायगी के लिए मूल्यांकितियों की भीड़ को देखते हुए बैंकिंग कामकाज के समय को यथोचित रूप से बढ़ायें।
तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक के मुंबई और नवी मुंबई के काउंटर सरकारी करों को दर्शानेवाली नकदी जमा राशियों को प्राप्त करने के लिए इन दोनों दिनों को दोपहर 3.30 बजे तक और सरकारी करों को दर्शानेवाले चेकों/विलेखों को प्राप्त करने के लिए शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कर दाताओं से अनुरोध किया है कि वे करों की अदायगी के लिए इस सुविधा का लाभ उठायें।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/1006