भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने सांख्यिकी के बेंचमार्किंग पर एक विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने सांख्यिकी के बेंचमार्किंग पर एक विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक विशेषज्ञ समिति (क) इसके द्वारा नियमित रूप से प्रसारित आंकड़ों को वैश्विक मानकों/ सर्वोत्तम पद्धतियों के अनुरूप मानकीकृत करने; (ख) अन्य नियमित आंकड़ों की गुणवत्ता का अध्ययन करने, जहां ऐसे मानक मौजूद नहीं हैं (यथा, राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्र); और (ग) आंकड़ों में आगे और सुधार की गुंजाइश के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए गठित की।
विशेषज्ञ समिति की संरचना इस प्रकार है:
समिति नवंबर 2024 के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
भारतीय रिज़र्व बैंक का सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (डीएसआईएम) समिति को आवश्यक सचिवीय सहायता प्रदान करेगा।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/879 |