भारतीय रिज़र्व बैंक ने त्रि-पार्टी रेपो शुरू करने के लिए प्रारूप ढांचे की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने त्रि-पार्टी रेपो शुरू करने के लिए प्रारूप ढांचे की घोषणा की
11 अप्रैल 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने त्रि-पार्टी रेपो शुरू करने के लिए प्रारूप ढांचे की घोषणा की भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज त्रि-पार्टी रेपो शुरू करने के लिए प्रारूप ढांचा जारी किया। त्रि-पार्टी रेपो से बाजार सहभागी अंतर्निहित संपार्श्विक को अधिक कार्यकशुलता के साथ उपयोग कर सकेंगे और इससे भारत में मीयादी रेपो का विकास हो सकेगा। प्रारूप निदेश सरकारी प्रतिभूतियों और कॉर्पोरेट बॉन्डों दोनों पर त्रि-पार्टी रेपो शुरू करने की अनुमति देते हैं। प्रारूप ढांचे पर अभिमत 5 मई 2017 तक बाजार सहभागियों से आमंत्रित की गई हैं। अभिमत ई-मेल या डाक के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक वित्तीय बाजार विनियमन विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुख्य भवन – 400001 को भेजे जा सकते हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/2739 |