भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
137156604
28 अप्रैल 2025 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा की
वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने निम्नलिखित चार शृंखलाओं में ₹1,25,000 करोड़ की समग्र राशि के लिए भारत सरकार की प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया है:
2. प्रत्येक परिचालन के लिए विस्तृत अनुदेश अलग से जारी किए जाएंगे। 3. रिज़र्व बैंक उभरती चलनिधि और बाज़ार की स्थितियों पर निगरानी रखना जारी रखेगा तथा व्यवस्थित चलनिधि स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करेगा।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/197 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?