रिज़र्व बैंक ने "भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष प्रतियोगिता और भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष विचार प्रतियोगिता" की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने "भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष प्रतियोगिता और भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष विचार प्रतियोगिता" की घोषणा की
30 सितंबर 2019 रिज़र्व बैंक ने "भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष प्रतियोगिता और भुगतान और निपटान प्रणाली भारतीय रिज़र्व बैंक भुगतान और निपटान प्रणाली क्षेत्र में नवोन्मेष और नव-विचारों को प्रोत्साहन, मान्यता, और बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करने की दृष्टि से, निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा : (i) व्यक्तियों, समूहों, उद्यमियों, कंपनियों, स्टार्ट-अप और समान संस्थाओं के लिए ‘भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष प्रतियोगिता’; (ii) स्नातक या उससे ऊपर के स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थानों के छात्रों के लिए ‘भुगतान और निपटान प्रणाली नवोन्मेष विचार प्रतियोगिता’। प्रतियोगिता / प्रतिस्पर्धा के लिए नवोन्मेष के व्यापक क्षेत्र हैं-
प्रतियोगिता / प्रतिस्पर्धा का आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (आईडीआरबीटी), हैदराबाद के माध्यम से किया जाएगा। (कृपया विस्तृत जानकारी के लिए - https://www.idrbt.ac.in/cfp_psic.html) लिंक देखें। चुने गए प्रतिभागियों को प्रख्यात व्यक्तियों की जूरी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। उत्कृष्ट नवोन्मेषकों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/818 |