भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 जनवरी - 30 जून 2022 की अवधि के लिए अस्थिर दर वाले बचत बॉन्ड, 2020 (कर योग्य) - एफ़आरएसबी 2020 (टी) पर ब्याज दर की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 जनवरी - 30 जून 2022 की अवधि के लिए अस्थिर दर वाले बचत बॉन्ड, 2020 (कर योग्य) - एफ़आरएसबी 2020 (टी) पर ब्याज दर की घोषणा की
31 दिसंबर 2021 भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 जनवरी - 30 जून 2022 की अवधि के लिए अस्थिर दर वाले बचत बॉन्ड, 2020 अस्थिर दर वाले बचत बॉन्ड, 2020 (कर योग्य) - एफ़आरएसबी 2020 (टी) पर दिनांक 26 जून 2020 की भारत सरकार की अधिसूचना एफ़.संख्या.4(10)-बी(डबल्यू&एम)/2020 के अनुसार बॉन्ड के कूपन / ब्याज दर को छमाही में पुनर्निर्धारित (रीसेट) किया जाएगा, जो 1 जनवरी 2021 से शुरू होगा और कूपन / ब्याज दर प्रचलित एनएससी दर से अधिक (+) 35 बीपीएस के प्रसार पर निर्धारित किया जाएगा। 2. 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 की अवधि के लिए एफ़आरएसबी 2020 (टी) पर कूपन दर जो 1 जुलाई 2022 को देय है, पिछली छमाही से 7.15% (6.80%+0.35%= 7.15%) पर अपरिवर्तित रहेगी। अजित प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1465 |