भारतीय रिज़र्व बैंक ने जीओआई एफआरबी 2035 पर ब्याज दर की घोषणा की
25 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2030 की अवधि के लिए भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2035 (जीओआई एफआरबी 2035) पर लागू ब्याज दर 6.66 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। यह विदित है कि जीओआई एफआरबी 2035, भारत सरकार द्वारा आईडीएफ़सी के गौण ऋण के अंतरण के लिए निजी स्थानन आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक को 25 जनवरी 2005 को जारी किया गया था। इन बॉण्ड पर ब्याज दर को बैंक द्वारा प्रत्येक पाँच वर्ष के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा जो प्रत्येक पाँच वर्ष की अवधि की शुरुआत से पूर्व अंतिम कार्य-दिवस को सरकारी प्रतिभूतियों पर लागू 5-वर्षीय प्रतिफल की स्थिति के अनुसार होगा। तदनुसार, जीओआई एफ़आरबी 2035 का कूपन, 24 जनवरी 2025 की स्थिति के अनुसार सरकारी प्रतिभूतियों में किए गए द्वितीयक बाज़ार लेन-देनों के आधार पर निर्धारित किया गया है।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2005 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: