रिज़र्व बैंक ने विशेष खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) के भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने विशेष खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) के भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री की घोषणा की
02 जनवरी 2020 रिज़र्व बैंक ने विशेष खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) के भारत सरकार की दिनांकित वर्तमान चलनिधि और बाजार की स्थिति की समीक्षा और उन्नत वित्तीय स्थितियों का आकलन करने के बाद रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि 06 जनवरी 2020 (सोमवार) को प्रत्येक के लिए ₹ 10,000 करोड़ की राशि के लिए खुला बाज़ार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की एक सामयिक खरीद और बिक्री का आयोजन किया जाए। उक्त का विवरण निम्ननुसार है: खरीद रिज़र्व बैंक एकाधिक मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके निम्नलिखित प्रतिभूति की खरीद करेगा:
बिक्री रिज़र्व बैंक एकाधिक मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके निम्नलिखित प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा:
2. रिज़र्व बैंक के पास निम्न अधिकार है कि:
3. पात्र प्रतिभागियों को 06 जनवरी 2019 (सोमवार) को सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.00 बजे के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपनी बोली / प्रस्ताव प्रस्तुत करने चाहिए। केवल सिस्टम विफलता की स्थिति में, भौतिक बोलियाँ / प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे। इस तरह की भौतिक बोली / प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi/forms) से प्राप्त कर के दोपहर 12.00 बजे से पहले वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल; फोन नंबर: 022-22630982) को जमा किये जाने चाहिए। 4. नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे और सफल प्रतिभागियों को 07 जनवरी 2019 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे तक अपने चालू खाते / एसजीएल खाते में धन / प्रतिभूतियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए जैसा भी मामला हो। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1594 |