RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

81682307

रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की प्रतिभूतियों की एक सामयिक खरीद और बिक्री की विशेष खुला बाजार परिचालनों (ओएमओ) की घोषणा की

25 अगस्त 2020

रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की प्रतिभूतियों की एक सामयिक खरीद और बिक्री
की विशेष खुला बाजार परिचालनों (ओएमओ) की घोषणा की

वर्तमान एवं उन्नत चलनिधि और बाजार की स्थिति की समीक्षा के बाद रिज़र्व बैंक ने 27 अगस्त 2020 और 3 सितंबर 2020 को प्रत्येक के लिए 10,000 करोड़ की दो ट्रांच में 20,000 करोड़ की सकल राशि के लिए खुला बाजार परिचालनों (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की एक सामयिक खरीद और बिक्री का आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रतिभूतियों का विवरण निम्नानुसार है:

खरीद

रिज़र्व बैंक एकाधिक मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके निम्नलिखित प्रतिभूतियों की खरीद करेगा:

क्रम सं आईएसआईएन प्रतिभूति परिपक्वता की तारीख सकल राशि
1 IN0020190396 6.18% जीएस 2024 04-नवंबर-2024 10,000 करोड़
(प्रतिभूतिवार कोई राशि अधिसूचित नहीं की गई है)
2 IN0020060078 8.24% जीएस 2027 15-फरवरी-2027
3 IN0020200070 5.79% जीएस 2030 11-मई-2030
4 IN0020020106 7.95% जीएस 2032 28-अगस्त-2032

बिक्री

रिज़र्व बैंक एकाधिक मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके निम्नलिखित प्रतिभूतियों की एक सामयिक बिक्री करेगा:

क्रम सं आईएसआईएन प्रतिभूति परिपक्वता की तारीख सकल राशि
1 IN002020Y025 182 डीटीबी 15102020 15-अक्टूबर-2020 ₹ 10,000 करोड़
(प्रतिभूतिवार कोई राशि अधिसूचित नहीं की गई है)
2 IN002020Y033 182 डीटीबी 22102020 22-अक्टूबर-2020
3 IN002020Y041 182 डीटीबी 29102020 29-अक्तूबर-2020
4 IN002020Y058 182 डीटीबी 06112020 6-नवंबर-2021

3. रिज़र्व बैंक के पास निम्नलिखित अधिकार सुरक्षित हैं:

  • प्रत्येक प्रतिभूतियों की खरीद / बिक्री की मात्रा का निर्धारण करना।

  • सकल राशि से कम राशि की बोलियां/ प्रस्ताव स्वीकार करना।

  • राउंडिंग-ऑफ प्रभाव के कारण सकल राशि की तुलना में कुछ अधिक/कम की खरीद / बिक्री करना।

  • कारण दिए बिना संपूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी या सभी बोलियाँ / प्रस्तावों का स्वीकार या अस्वीकार करना।

4. पात्र प्रतिभागियों को 27 अगस्त 2020 को सुबह 10:00 और सुबह 11:00 बजे के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपनी बोली/प्रस्ताव प्रस्तुत करने चाहिए। केवल सिस्टम विफलता की स्थिति में, भौतिक बोलियाँ/प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे। इस तरह की भौतिक बोली/प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi/forms) से प्राप्त कर के सुबह 11.00 बजे से पहले वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल; फोन नंबर: 022-22630982/022-27595515) को जमा किये जाने चाहिए।

5. नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे और सफल प्रतिभागियों को 28 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे तक अपने चालू खाते/एसजीएल खाते में निधि/प्रतिभूतियों की उपलब्धता, जैसा भी मामला हो, सुनिश्चित कर लेनी चाहिए।

6. 03 सितंबर, 2020 को दूसरी ट्रांच नीलामी के लिए प्रतिभूतियों की घोषणा अलग से की जाएगी।

7. रिज़र्व बैंक, उभरती हुई चलनिधि और बाजार की स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा और वित्तीय बाजारों के क्रमबद्ध कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त उपाय करेगा।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/226

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?