कर दाताओं से रिज़र्व बैंक की अपील - आरबीआई - Reserve Bank of India
79525797
25 फ़रवरी 2003
को प्रकाशित
कर दाताओं से रिज़र्व बैंक की अपील
कर दाताओं से रिज़र्व बैंक की अपील
25 फरवरी 2003
रिज़र्व बैंक काउंटरों पर आय कर की अदायगी के लिए लंबी कतारों और असुविधा से बचने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने कर दाताओं से अपील की है कि वे आखिरी तारीख से काफी पहले, समय रहते अपनी आय कर की देय राशियों को जमा करने के लिए मुंबई तथा नई मुंबई में सरकारी क्षेत्र वे बैंकों की विभिन्न शाखाओं में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठायें।
आय कर मूल्यांकिती अब मुंबई तथा नई मुंबई में सरकारी क्षेत्र के बैंकों तथा एचडीएफसी बैंक की 820 शाखाओं में से किसी में भी अग्रिम आय कर अदा कर सकते हैं। पदनामित शाखाओं को आय कर विभाग द्वारा आय कर की देय राशियों के भुगतान स्वीकार करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। मूल्यांकितियों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी सुविधा के लिए की गयी स्थायी सुविधाओं का लाभ उठायें।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/887
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?