भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री जयन्त कुमार दाश को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री जयन्त कुमार दाश को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 अक्तूबर 2020 से श्री जयन्त कुमार दाश को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री जयन्त कुमार दाश पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। श्री दाश ने तीन दशकों की अवधि में भारतीय रिज़र्व बैंक में मुद्रा और ऋण प्रबंधन, निक्षेप बीमा और बैंकिंग/गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण क्षेत्रों में कार्य किया है। कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री दाश विनियमन II विभाग का कामकाज संभालेंगे। श्री दाश के पास उन्नत प्रबंधन, राजकोष प्रबंधन, धोखाधड़ी अन्वेषण, डेटा एनालिटिक्स, साइबर कानून और वित्तीय भ्रष्टाचार से निपटने में व्यवसायी योग्यता के अलावा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर मास्टर डिग्री भी है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/471ए |