रिज़र्व बैंक ने श्री राधा श्याम राठो को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
11 दिसंबर 2020 रिज़र्व बैंक ने श्री राधा श्याम राठो को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 दिसंबर 2020 से श्री राधा श्याम राठो को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया। ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री राधा श्याम राठो वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे। श्री राठो ने लगभग तीन दशकों से अधिक समय तक रिज़र्व बैंक में वित्तीय बाजारों, बाहरी निवेश और परिचालन, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने, रिज़र्व बैंक स्टाफ कॉलेज, चेन्नई में संकाय सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। श्री राठो, कार्यपालक निदेशक के रूप में, वित्तीय बाज़ार परिचालन विभाग, बाह्य निवेश और परिचालन विभाग, विधि विभाग और सचिव विभाग का कार्य देखेंगे। श्री राठो ने अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री और बैंकिंग और वित्त में एम.एस. करने के अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) की पेशेवर अर्हताएँ भी हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/768 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: