रिज़र्व बैंक ने श्री रोहित जैन को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने श्री रोहित जैन को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
11 दिसंबर 2020 रिज़र्व बैंक ने श्री रोहित जैन को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया रिज़र्व बैंक ने श्री रोहित जैन को नए कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है, जो 11 दिसंबर 2020 से प्रभावी है। ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री रोहित जैन पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे। श्री जैन ने तीन दशकों से अधिक समय तक, रिज़र्व बैंक में पर्यवेक्षी, मानव संसाधन प्रबंधन, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है। कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री जैन पर्यवेक्षण विभाग (जोखिम, विश्लेषिकी और अति संवेदनशीलता मूल्यांकन) की देखरेख करेंगे। श्री जैन के पास कॉमर्स में मास्टर डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है, इसके अलावा इंटरनेशनल सर्टिफिकेट इन बैंकिंग रिस्क एंड रेगुलेशन (आईसीबीआरआर), सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) और सर्टिफाईड बैंक ट्रेनर सहित पेशेवर अर्हताएँ भी हैं। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/767 |