भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री संजय कुमार हाँसदा को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने श्री संजय कुमार हाँसदा को 3 मार्च 2025 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है। श्री हाँसदा ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में ईडी (भारत) के वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अपनी प्रतिनियुक्ति पूर्ण होने पर 6 अक्तूबर 2025 को बैंक में पुनः रिपोर्ट किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री हाँसदा, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने मौद्रिक नीति विभाग में परामर्शदाता और आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग में प्रभारी अधिकारी/ निदेशक के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने भारतीय रिज़र्व बैंक से प्राप्त अन्यत्र अस्थायी विशेष नियुक्ति (सेकंडमेंट) पर बैंक ऑफ़ इंग्लैंड में विश्लेषक (वित्तीय स्थिरता) के रूप में भी कार्य किया। एक पेशेवर केंद्रीय बैंकर और अनुसंधानर्ता के रूप में, श्री हाँसदा को बैंकिंग क्षेत्र, मुद्रा और ऋण, ब्याज दरें और चलनिधि, संवृद्धि और मुद्रास्फीति, वित्तीय और पूंजी बाजार, उद्योग और सेवा क्षेत्र, राष्ट्रीय और मौद्रिक खाते, बचत और निधि प्रवाह, राष्ट्रिक /उप- राष्ट्रिक नकदी और ऋण प्रबंधन से लेकर जी-20 मुद्दों और अंतर-विनियामक समन्वय में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा गठित समिति, वैश्विक वित्तीय प्रणाली समिति (सीजीएफएस) और भारत सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है, साथ ही कई आंतरिक/ बाह्य समितियों/ कार्य दलों के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री हाँसदा, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कार्यभार संभालेंगे। श्री हाँसदा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं तथा जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई विश्वविद्यालय से वित्तीय सेवा प्रबंधन में डिप्लोमा धारक हैं। (ब्रिज राज) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1280 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: