भारतीय रिज़र्व बैंक ने मोबाईल बैंकिंग पर तकनीकी समिति नियुक्त किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मोबाईल बैंकिंग पर तकनीकी समिति नियुक्त किया
9 अक्टूबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने मोबाईल बैंकिंग पर तकनीकी समिति नियुक्त किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसी अनुप्रयोग का उपयोग करते हुए निधि अंतरण आधारित इनक्रिप्टेड एसएमएस के उपयोग की संभावना सहित प्रस्तावों/विकल्पों की जांच के लिए मोबाईल बैंकिंग पर एक तकनीकी समिति के गठन की घोषणा की है जो देश में मोबाईल बैंकिंग के विस्तार के लिए किसी भी प्रकार के हैंडसेट पर परिचालित की जा सकती है। इस समिति के विचारणीय विषय इस प्रकार हैं: ए. वांछित स्तर तक मोबाईल बैंकिंग को ले जाने में बैंकों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों का गहराई से अध्ययन कराना; बी. इसे आगे ले जाने के लिए असंरचित संपुरक सेवा आंकड़ा (यूएसएसडी) माध्यम बैंकों में लागू करने में बैंकों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों का अध्ययन करना तथा समाधान प्रस्तावित करना यदि कोई हों; सी. किसी एसएमएस इनक्रिप्टेड वातावरण में सभी हैंडसेटों में किसी एकल अनुप्रयो के लाभ/चुनौतियों पर विचार करना; डी. किसी अन्य इष्टतम समाधान की जांच करना जो देश के प्रत्येक कोने में मोबाईल बैंकिंग को ले जाएगा और तदनुसार ई. अनुशंसित समाधानों/विकल्पों के कार्यान्वयन की रूपरेखा तैयार करना। इस समिति में शामिल हैं:
इस तकनीकी समिति में स्थायी आमंत्रिती के रूप में मोबाई भुगतान के क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल किए जा सकते हैं। यह समिति दिसंबर 2013 के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भारतीय रिज़र्व बैंक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में समिति के विचार के लिए तकनीकी समिति के विचारणीय विषयों पर आधारित आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं। ये अभिमत अधिक से अधिक 31 अक्टूबर 2013 तक मेल किए जा सकते हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/751 |