भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंच्युरियन बैंक ऑफ पंजाब का एचडीएफसी बैंक के साथ विलयन का अनुमोदन दिया
20 मई 2008
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंच्युरियन बैंक ऑफ पंजाब का एचडीएफसी बैंक के साथ विलयन का अनुमोदन दिया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंच्युरियन बैंक ऑफ पंजाब लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ समामेलन की योजना स्वीकार कर ली है। यह योजना बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 44ए की उप धारा (4) में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए की गई है। यह योजना 23 मई 2008 की प्रभावी तारीख से लागू होगी। सेंच्युरियन बैंक ऑफ पंजाब लिमिटेड की सभी शाखाएं 23 मई 2008 से एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की शाखाओं के रूप में कार्य करेगी।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/1478
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: