भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों के तुलन पत्र की मदों के लिए पूंजी प्रबंध को बासल ढांचे के नज़दीक किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों के तुलन पत्र की मदों के लिए पूंजी प्रबंध को बासल ढांचे के नज़दीक किया
1 मार्च 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों के तुलन पत्र की मदों के लिए मौजूदा पूंजी पर्याप्तता दिशानिर्देशों की समीक्षा करने पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों की विनियामक पूंजी निर्धारित करने के प्रयोजन से तुलन पत्र की कतिपय मदों के प्रबंधन में आज कुछ संशोधन किया है। यह समीक्षा बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बासल समिति (बीसीबीएस) द्वारा जारी और अंतरराष्ट्रीय रूप से अंगीकृत बासल III पूंजी मानकों के साथ विनियामकीय पूंजी की परिभाषा को देखते हुए की गई है। संशोधनों की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
ये संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/2052 |