पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
107980538
12 अक्तूबर 2023
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक एचएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया
12 अक्तूबर 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक एचएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 की धारा 29ए(6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।
इस प्रकार, उपरोक्त कंपनी क्रमशः राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 और भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 में यथापरिभाषित, न तो आवास वित्त संस्थान का और न ही गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान का कारोबार करेगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1094 |
प्ले हो रहा है
सुनें