भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर फर्जी वेबसाइट के बारे में सावधान किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर फर्जी वेबसाइट के बारे में सावधान किया
8 फरवरी 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर फर्जी वेबसाइट के बारे में सावधान किया भारतीय रिज़र्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा (www.indiareserveban.org) पर भारतीय रिज़र्व बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। फर्जी वेबसाइट का लेआउट रिज़र्व बैंक की मूल वेबसाइट के समान ही है। फर्जी वेबसाइट के होम पेज पर "ऑनलाइन खाताधारकों के साथ बैंक सत्यापन" का प्रावधान भी है, जो ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं / सामान्य जनता के व्यक्तिगत और गोपनीय बैंकिंग विवरण प्राप्त करने के एक धोखेबाज और दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनाया गया लगता है। रिज़र्व बैंक स्पष्ट करता है कि भारत के केंद्रीय बैंक के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक कोई व्यक्तिगत खाता धारित नहीं करता है और कभी भी किसी प्रकार की व्यक्तिगत सूचना, बैंक खाता विवरण, पासवर्ड आदि की मांग नहीं करता है। रिज़र्व बैंक आम जनता को सावधान करता है कि ऐसी वेबसाइटों पर ऑन लाइन प्रत्युत्तर देने के परिणामस्वरूप आप अपनी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत सूचना से समझौता कर सकते हैं जिसका दुरुपयोग आपकी वित्तीय और अन्य हानि के लिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, आम जनता को www.rbi.org, www.rbi.in आदि जैसी वेबसाइटों के अस्तित्व के बारे में भी सावधान किया जाता है। ये यूआरएल भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट के जैसे प्रतीत होते हैं। तथापि, इन वेबसाइटों का भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ कोई संबंध नहीं है। आम जनता को सूचित किया जाता है कि वे ऐसी साइटों को एक्सेस करने या किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराते समय सावधान रहें। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2166 |