भारतीय रिज़र्व बैंक ने दी ‘ऑल बैंक बैलेन्स एन्क्वाइअरी’ ऐप को लेकर चेतावनी - आरबीआई - Reserve Bank of India
79955306
11 अप्रैल 2015 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दी ‘ऑल बैंक बैलेन्स एन्क्वाइअरी’ ऐप को लेकर चेतावनी
11 अप्रैल 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने दी ‘ऑल बैंक बैलेन्स एन्क्वाइअरी’ ऐप को लेकर चेतावनी भारतीय रिज़र्व बैंक को पता चला है कि ग्राहकों के बैंक खातों में रहने वाली शेष राशि जानने के लिए वाट्स ऐप पर एक ऐप (ऐप्लिकेशन) भेजा जा रहा है। इस ऐप्लिकेशन पर रिज़र्व बैंक का लोगो दिखाई देता है और इस पर ‘ऑल बैंक बैलेन्स एन्क्वाइअरी नंबर’ नामक शीर्षक दिया गया है। इसमें कई बैंकों की सूची उपलब्ध है जिसमें मोबाइल नंबर या कॉल सेन्टर के नंबर भी दिए गए हैं। रिज़र्व बैंक यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसने ऐसा कोई ऐप विकसित नहीं किया है। आम जनता को सूचित किया जाता है कि वे इस ऐप्लिकेशन का उपयोग अपने जोखिम पर करें। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/2148 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?