भारतीय रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण: मौजूदा करेंसी और बैंकनोटों में कोई बदलाव नहीं - आरबीआई - Reserve Bank of India
81051947
06 जून 2022 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण: मौजूदा करेंसी और बैंकनोटों में कोई बदलाव नहीं
6 जून 2022 भारतीय रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण: मौजूदा करेंसी और बैंकनोटों में कोई बदलाव नहीं मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य लोगों के चेहरे से बदलकर मौजूदा करेंसी और बैंकनोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है। इस बात पर ध्यान दिया जाए कि रिज़र्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/314 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?