रिज़र्व बैंक ने ऑफशोर रुपी मार्केट पर कार्य दल का गठन किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने ऑफशोर रुपी मार्केट पर कार्य दल का गठन किया
28 फरवरी 2019 रिज़र्व बैंक ने ऑफशोर रुपी मार्केट पर कार्य दल का गठन किया रिज़र्व बैंक जो विश्व स्तर पर रुपये के मूल्य निर्धारक के रूप में कार्य करता हैं, को डीप और लिक्विड ऑनशोर वित्तीय बाजारों को विकसित करने के उद्देश्य से निर्देशित किया जाता है । गैर-निवासियों को धीरे-धीरे घरेलू बाजार की ओर लाने के लिए प्रोत्साहित करने, साथ ही ऑनशोर पर हेजिंग गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए बाजार की चलनिधि में सुधार लाने के लिए नीतिगत प्रयासों को केंद्रित किया जाता है। इस उद्देश्य से, रिज़र्व बैंक ने 7 फरवरी 2019 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में ऑफशोर रुपी मार्केट पर कार्य दल के गठन की घोषणा की थी। कार्य दल ऑफशोर रुपी मार्केट से संबंधित मुद्दों की गहराई से जांच करेगा और रुपये के बाहरी मूल्य की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उचित नीतिगत उपायों की सिफारिश करेगा । तदनुसार, रिज़र्व बैंक ने ऑफशोर रुपी मार्केट पर कार्य दल का गठन किया है। कार्य दल की रूपरेखा निम्नानुसार होगी:
कार्य दल के विचारार्थ विषय निम्नानुसार है:
कार्य दल जून 2019 के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। कार्य दल, यदि आवश्यक समझे, तो क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञों को उनके इनपुट्स साझा करने के लिए आमंत्रित कर सकता है। जोस जे.कट्टूर प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/2066 |