भारतीय रिज़र्व बैंक के काउंटर कर जमा करने के लिए
भारतीय रिज़र्व बैंक के काउंटर कर जमा करने के लिए
30 और 31 मार्च 2002 को खुले रहेंगे
27 मार्च 2002
चालू वित्तीय वर्ष (2001-2002) के लिए सरकारी लेखाबन्दी के समय आनेवाली छुट्टियों को देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई में सरकारी कर प्राप्त करने की व्यवस्थाएं की गयी हैं।
तदनुसार, रिज़र्व बैंक के काउंटर, कर के भुगतान के लिए शनिवार, 30 मार्च 2002 को और रविवार, 31 मार्च 2002 को अन्य साप्ताहिक दिनों की तरह सामान्य बैंकिंग घंटों के अनुसार - अर्थात् सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक नकदी लेनदेनों के लिए और दोपहर 4.15 बजे तक गैर-नकदी लेनदेनों के लिए, खुले रखे जायेंगे।
करदाताओं को सूचित किया जाता है कि वे उनकी सुविधा के लिए की गयी व्यवस्थाओं का लाभ उठायें। अलबत्ता, अंतिम दिन पर होनेवाली भारी भीड़ से बचने के लिए करदाताओं को सूचित किया जाता है कि वे समय रहते अपना देय कर जमा करें।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/1079
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: