मार्च 2023 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक - आरबीआई - Reserve Bank of India
136132488
27 जुलाई 2023 को प्रकाशित
मार्च 2023 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक
27 जुलाई 2023 मार्च 2023 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश भर में भुगतान के डिजिटलीकरण की सीमा का पता लगाने के लिए मार्च 2018 को आधार मानकर एक समग्र भारतीय रिज़र्व बैंक - डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) 1 जनवरी 2021 से प्रकाशित कर रहा है। मार्च 2023 के लिए यह सूचकांक 395.57 रहा, जबकि सितंबर 2022 के लिए यह 377.46 था, जिसकी घोषणा 31 जनवरी 2023 को की गई थी। हाल के वर्षों में देश भर में भुगतान अवसंरचना और भुगतान निष्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि के कारण आरबीआई-डीपीआई सूचकांक सभी मापदंडों में बढ़ा है। अपने आरंभ से सूचकांक शृंखला निम्नानुसार है:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/655 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?