भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंक लाइसेंन्सों के लिए आवेदकों के नाम का प्रकटन किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंक लाइसेंन्सों के लिए आवेदकों के नाम का प्रकटन किया
01 जुलाई 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में भारतीय रिज़र्व बैंक को कुल मिलाकर 26 (छब्बीस) आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों के नाम इस प्रकार हैं:
यह स्मरण होगा कि निजी क्षेत्र में नए बैंकों लाइसेंन्स देने के लिए दिशानिर्देशों को जारी करते समय रिज़र्व बैंक ने 22 फरवरी 2013 की अपनी प्रेस प्रकाशनी में यह उल्लेख किया था कि पारदर्शिता लाने के लिए आवेदनों की प्राप्ति की अंतिम तारीख के बाद आवेदकों के नाम रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर डाले जाएंगे। यह प्रेस प्रकाशनी उसके अनुपालन में जारी की जा रही है। निजी क्षेत्र में लाइसेंन्स के लिए आवेदनों की प्राप्ति की तारीख आज 17.45 बजे अपराह्न में समाप्त हो गई। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2013-2014/6 |