भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री गणेश सहकारी बैंक लिमिटेड, नाशिक, महाराष्ट्र को जारी निदेशों की अवधि बढ़ाई - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री गणेश सहकारी बैंक लिमिटेड, नाशिक, महाराष्ट्र को जारी निदेशों की अवधि बढ़ाई
26 मार्च 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री गणेश सहकारी बैंक लिमिटेड, नाशिक, महाराष्ट्र भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री गणेश सहकारी बैंक लिमिटेड, नाशिक, महाराष्ट्र को जारी निदेशों की अवधि 30 मार्च 2015 से 29 सितंबर 2015 तक और छह माह के लिए बढ़ा दी है तथा ये समीक्षाधीन हैं। यह बैंक 01 अप्रैल 2013 से निदेशाधीन था जिसे तीन अवसरों में, यथा 01 अक्टूबर 2013, 01 अप्रैल 2014 तथा 30 सितंबर 2014 को कार्य समय की समाप्ति से आगे छह माह के लिए बढ़ाया गया था। रिज़र्व बैंक ने ये निदेश बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35क (सहकारी समितियों पर यथालागू) के उपखंड (1) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जारी किए हैं। रिज़र्व बैंक द्वारा जारी निदेशों का यह अर्थ नहीं लगाया जाए कि रिज़र्व बैंक उक्त बैंक की वित्तीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार से संतुष्ट है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2030 |