भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) की स्थापना और परिचालन के लिए आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तारीख को बढ़ाया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) की स्थापना और परिचालन के लिए आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तारीख को बढ़ाया
06 फरवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) की भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) की स्थापना और परिचालन के लिए आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 09 मार्च 2015 किया है। पूर्व में इसकी अंतिम तारीख 13 फरवरी 2015 तय की गई थी। अंतिम तारीख तक आवेदन प्रस्तुत करने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में विभिन्न पार्टियों द्वारा व्यक्त विचारों को ध्यान में रखते हुए अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है। तदनुसार, इसके लिए आवेदन 09 मार्च 2015 की कार्य-समाप्ति तक स्वीकृत की जाएगी। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1650 |