रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी एवं सीईओ से मुलाकात की
11 दिसंबर 2019 रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी एवं सीईओ से मुलाकात की भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी और सीईओ के साथ आज एक मुलाकात की। अपने प्रारंभिक उद्बोधन में गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में कुछ सुधार हुआ है और इस क्षेत्र में अभी भी लचीलापन बना हुआ है, हालांकि वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे उभरती चुनौतियों से खासतौर पर समन्वित तरीके से दबावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान का तेजी से निपटान करें । बैठक के दौरान निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1409 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: