भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामियों के लिए वेब-आधारित ऑन- लाइन नीलामियों का कार्यान्वयन - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामियों के लिए वेब-आधारित ऑन- लाइन नीलामियों का कार्यान्वयन
11 अप्रैल 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने फरवरी 2012 से ही सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) की प्राथमिक नीलामियों में ग्राहकों की सहायक सामान्य खाता बही (सीएसजीएल ग्राहक)/ गिल्ट खाताधारकों (जीएएच) के ग्राहकों द्वारा ऑन-लाइन नीलामी को सुविधा प्रदान करने के लिए वेब-आधारित एनडीएस नीलामी मॉडयूल की एक अतिरिक्त सुविधा लागू की है। इस माड़यूल की व्याख्या करते हुए रिज़र्व बैंक ने कहा है कि यह मॉडयूल सरकारी प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामियों में गिल्ट खाताधारकों की इंटरनेट आधारित सीधी सहभागिता की अनुमति देता है। तथापि यह पहुँच संबंधित प्राथमिक सदस्यों (पीएम) द्वारा नियंत्रण के अधीन है क्योंकि जैसाकि वर्तमान में होता है प्राथमिक सदस्य अपने गिल्ट खाताधारकों के संबंध में सीएसजीएल नीलामियों/कारोबार के निपटान के लिए उत्तरदाया रहेंगे। इस माड़यूल की व्याख्या करते हुए रिज़र्व बैंक ने कहा है कि यह मॉडयूल सरकारी प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामियों में गिल्ट खाताधारकों की इंटरनेट आधारित सीधी सहभागिता की अनुमति देता है। तथापि यह पहुँच संबंधित प्राथमिक सदस्यों (पीएम) द्वारा नियंत्रण के अधीन है क्योंकि जैसाकि वर्तमान में होता है प्राथमिक सदस्य अपने गिल्ट खाताधारकों के संबंध में सीएसजीएल नीलामियों/कारोबार के निपटान के लिए उत्तरदाया रहेंगे। रिज़र्व बैंक ने कहा है कि वेब-आधारित नीलामी मॉडयूल एक अतिरिक्त सुविधा है तथा वर्तमान सीएसजीएल खाताधारकों/प्राथमिक सदस्यों से संबंधित सभी नियंत्रक और ग्राहक नीलामी प्रणाली बनी रहेगी, तथा आगे बताया है कि वेब-आधारित एनडीएस नीलामी अनुप्रयोग भी वि्द्यमान नियमावली, विनियमावली, अधिसूचनाओं और/अथवा इसके द्वारा समय-समय पर जारी अन्य अनुदेशों के द्वारा नियंत्रित होगी। गिल्ट खाताधारक अथवा इसके प्राथमिक सदस्य द्वारा इस अनुप्रयोग पर की गई किसी कार्रवाई के लिए किसी गिल्ट खाताधारक और इसके प्राथमिक सदस्य के बीच किसी विवाद में रिज़र्व बैंक की कोई भूमिका भी नहीं होगी। वेब-आधारित एनडीएस नीलामी सुविधा पर और अधिक जानकारी तथा परिचालनात्मक दिशानिर्देश सीसीआइएल वेबसाइट (www.ccilindia.com) पर उपलब्ध हैं। बाजार सहभागी इस अनुप्रयोग पर किसी अन्य जानकारी के संबंध में एनडीएस नीलामी हेल्पडेस्क से 022-66639399 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा मेल भेज सकते हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2011-2012/1629 |