भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक पर उनके साथ किए गए करार की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण दंड लगाया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक पर उनके साथ किए गए करार की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण दंड लगाया
07 अगस्त 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक पर उनके साथ भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 जुलाई 2013 को भारतीय स्टेट बैंक पर ₹ 5,62,555/ - (पाँच लाख बासठ हजार पाँच सौ पचपन रुपये मात्र) का दंड लगाया है। उक्त दंड 02 जुलाई 2012 के परिपत्र डीसीएम(सीसी)सं.जी-3/03.39.01/2012-13 के पैरा 3(v) और 02 जुलाई 2012 के डीसीएम(सीसी) सं.जी-2/03.35.01/2012-13 के पैरा 1(ई) के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ किए गए करार की शर्तों (मुद्रा तिजोरी खोलने तथा उसके रखरखाव के लिए) का उल्लंघन करने के कारण लगाया गया है। यह दंड भारतीय स्टेट बैंक की सिकंदराबाद शाखा में मुद्रा तिजोरी के परिचालन और रखरखाव में पाई गई कमियों/खामियाँ के कारण लगाया गया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/267 |