आरबीआई ने बाजार कारोबार का समय बढ़ाया - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरबीआई ने बाजार कारोबार का समय बढ़ाया
11 अप्रैल 2022 आरबीआई ने बाजार कारोबार का समय बढ़ाया परिचालन संबंधी अव्यवस्थाओं और कोविड-19 द्वारा उत्पन्न स्वास्थ्य जोखिमों के ऊंचे स्तर के मद्देनज़र 7 अप्रैल 2020 से रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के लिए कारोबार समय को संशोधित किया गया था। इसके बाद, परिचालन संबंधी बाधाओं के कम होने के साथ, 9 नवंबर 2020 से कारोबार समय को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था। लोगों की आवाजाही और कार्यालयों के कामकाज पर प्रतिबंधों में पर्याप्त ढील के साथ, अब यह निर्णय लिया गया है कि विनियमित वित्तीय बाजारों के लिए उनके महामारी पूर्व समय, पूर्वाह्न 9:00 बजे खुलने का समय बहाल किया जाए। तदनुसार, 18 अप्रैल 2022 से रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित बाजारों के लिए कारोबार समय निम्नानुसार होगा:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी : 2022-2023/55 |