भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिपो/प्रत्यवर्तनीय रिपो दर में वृद्धि की - आरबीआई - Reserve Bank of India
80483768
08 जून 2006 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिपो/प्रत्यवर्तनीय रिपो दर में वृद्धि की
8 जून 2006
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिपो/प्रत्यवर्तनीय रिपो दर में वृद्धि की
वर्तमान समष्टि और समग्र मौद्रिक स्थितियों की समीक्षा करने पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा (एल ए एफ) के अंतर्गत प्रत्यावर्तनीय रिपो दर को तत्काल प्रभाव से 5.50 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत, 25 आधार बिंदू से बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसी प्रकार, चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिपो दर जो कि 100 आधार बिंदू के स्प्रेड से प्रत्यावर्तनीय रिपो दर से जुड़ी है, को भी तत्काल प्रभाव से 6.50 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत, 25 आधार बिंदू से बढ़ाया गया है।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस पकाशनी : 2005-2006/1599
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?