भारतीय रिज़र्व बैंक ने कथित केवाईसी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए तीन बैंकों की छानबीन शुरू की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कथित केवाईसी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए तीन बैंकों की छानबीन शुरू की
18 मार्च 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने कथित केवाईसी भारतीय रिज़र्व बैंक ने तीन निजी क्षेत्र की बैंकों अर्थात आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सीस बैंक के मुख्यालयों और शाखाओं की व्यापक छानबीन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा रिज़र्व बैंक ने स्वर्ण के सिक्के /संपत्ति प्रबंधन उत्पादों को बेचने में सक्रिय बैंकों के संबंध में विषयगत अध्ययन भी शुरू किया है ताकि यह जाँच की जा सके कि क्या इनमें प्रणालीगत मामले हैं और यदि है तो इस त्रुटी और कानूनी बचाव के रास्ते को बंद किया जा सके। यह छानबीन कोबरापोस्ट. कॉम नामक एक ऑन-लाइन मीडिया फर्म द्वारा इन बैंको की कुछ शाखाओं में किए गए स्टिंग ऑपरेशन में यह पत्ता चलने पर कि इन बैंकों ने भारतीय रिज़र्व बैंक विनियामावली, विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम दिशानिर्देशों इत्यादि के कई प्रावधानों का उल्लघंन किया है, उसके आधार पर शुरू की गयी है। । इस मीडिया फर्म ने इन बैंकों तथा आईसीआईसीआई प्रूडेन्शल लाइफ इन्शुरन्स और एचडीएफसी लाइफ इन्शुरन्स के संबंघ में इंटरनेट पर कुछ वीडियो अप-लोड किए थे। इन तीनों बैंकों पर अंतिम रिपोर्ट 31 मार्च 2013 तक पूरी की जाएगी और उसके बाद आवश्यकता अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/ 1561 |