पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
115969056
04 मई 2002
को प्रकाशित
सरकारी प्रतिभूति लेनदेन के संबंध में सहकारी
सरकारी प्रतिभूति लेनदेन के संबंध में सहकारी
बैंको को रिज़र्व बैंक के अनुदेश
4 मई 2002
प्रेस में छपी एक रिपोर्ट के बाद, प्रेस द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में भारतीय रिज़र्व बैंक सहकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन के संबंध में अपने मौजूदा दिशानिर्देशों को दोहराते हुए सहकारी बैंकों को जारी 20 अप्रैल 2002 का अपना परिपत्र संलग्न करता है। परिपत्र का पूरा पाठ भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर भी उपलब्ध है।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2001-2002/1223
प्ले हो रहा है
सुनें