भारतीय रिज़र्व बैंक का शेयर बाजार ट्रेडेड मुद्रा डेरिवेटिवों (ईटीसीडी) में हस्तक्षेप - आरबीआई - Reserve Bank of India
80011167
09 दिसंबर 2015 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक का शेयर बाजार ट्रेडेड मुद्रा डेरिवेटिवों (ईटीसीडी) में हस्तक्षेप
09 दिसंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक का शेयर बाजार ट्रेडेड मुद्रा डेरिवेटिवों (ईटीसीडी) में हस्तक्षेप भारतीय रिज़र्व बैंक बाजार में अधिक अस्थिरता को संभालने और व्यवस्थित परिस्थितियां बनाए रखने के लिए जब आवश्यक होता है, तब घरेलू विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करता है। एक और उपाय के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि जब आवश्यक हो, ईटीसीडी खंड में हस्तक्षेप किया जाए। ईटीसीडी हस्तक्षेप के आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन में प्रकाशित किए जाएंगे जैसा ओटीसी हस्तक्षेप के मामले में किया जाता है। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1362 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?