भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली की वार्षिक समीक्षा की प्रणाली लागू की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली की वार्षिक समीक्षा की प्रणाली लागू की
2 नवंबर 2007
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली की वार्षिक समीक्षा की प्रणाली लागू की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज भारत में भुगतान और निपटान प्रणालियों पर प्रथम वार्षिक रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर रखी।
भुगतान प्रणाली नेटवर्क जैसे कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (एनइएफटी) प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवा (इसीएस), वास्तविक समय सकल निपटान (आरटीजीएस) प्रणाली और राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) को बढ़ावा देने के लिए कइ प्रकार की पहल की है किंतू प्राप्त प्रतिसूचना यह दर्शाती है कि बैंक द्वारा दी जा रही भुगतान सेवाओं के बारे में जागरुकता और जानकारी विभिन्न स्तर पर है। हालांकि बड़ी कंपनी निकायों ने अपने स्तर पर अंतरण में लागत के लाभ की पहचान करने के बाद नए भुगतान तरीकों को अपनाने के लिए कई तरह से पहल की है। फिर भी नए भुगतान तरीकों को अपनाने में जागरुकता का अभाव और लागत प्रमूख कारक बने रहे हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक हर वर्ष ऐसी रिपोर्टें जारी करेगी जिससे नई पहल के बारे में जागरुकता बढ़ाने में सहायता होगी।
जी. रघुराज
उपमहाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/613