भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों का प्रवेश के पेपर पर चर्चा करने के लिए शेयरधारकों को आमंत्रित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों का प्रवेश के पेपर पर चर्चा करने के लिए शेयरधारकों को आमंत्रित किया
20 अगस्त 2010 भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों का प्रवेश के पेपर पर चर्चा करने के लिए शेयरधारकों को आमंत्रित किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रवेश के चर्चा पेपर पर चर्चा करने के इच्छुक शेयरधारकों को बैठक का समय निर्धारित करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, केंद्रीय कार्यालय, 5वीं मंज़िल, विश्व व्यापार केंद्र-I, कफ परेड़, मुंबई-400005 से संपर्क करने अथवा ई-मेल करने के लिए सूचित किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह कहा है कि उनका सितंबर 2010 के दौरान चर्चा पेपर पर स्टेकधारकों के साथ चर्चा करने का प्रस्ताव है। स्टेकधारक जैसेकि उद्योग के संगठन/समूह, वित्तीय और गैर-वित्तीय रूचि का प्रतिनिधित्व करनेवाली संस्थाएं/समूहों, जमाकर्ताओं, सनदी लेखाकार, वकील, परामर्शदाता इत्यादि जैसे व्यवसायी चर्चा के लिए समय निर्धारित करने हेतु रिज़र्व बैंक से संपर्क कर सकते हैं। आपको यह याद होगा कि रिज़र्व बैंक ने 11 अप्रैल 2010 को अपनी वेबसाइट पर ‘निजी क्षेत्र में नए बैंकों का प्रवेश’ पर चर्चा पेपर की अपनी प्रेस प्रकाशनी जारी करते समय यह दर्शाया था कि इस पेपर पर प्रतिसूचना, अभिमत और सुझाव प्राप्त होने के बाद और शेयरधारकों के साथ विस्तृत चर्चा करने के बाद वह नए बैंकों को लाइसेंस देने के लिए व्यापक दिशानिर्देश तैयार करेगी और नए बैंकों के गठन के लिए आवेदन आमंत्रित करेगी। भारतीय रिज़र्व बैंक कार्पोरेट गृहों अथवा अन्य किसी एकल व्यक्ति के साथ चर्चा करने के इच्छुक नहीं है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/275 |