इंसेट लेटर’ `R’ सहित, ₹ 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किया जाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
80757226
08 नवंबर 2016 को प्रकाशित
इंसेट लेटर’ `R’ सहित, ₹ 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किया जाना
08 नवंबर 2016 इंसेट लेटर’ `R’ सहित, ₹ 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किया जाना भारतीय रिज़र्व बैंक,जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला(नयी) के अंतर्गत डॉ. उर्जित आर.पटेल, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित, इनसेट लेटर `R’ सहित, ₹ 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा । पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2016' अंकित होगा । अभी जारी किए जाने वाले बैंक नोटों का डिजाइन हाल ही में जारी ₹ 2000 बैंकनोटों के समान होगा, जिन्हे प्रेस प्रकाशनी सं 1144 दिनांक 08 नवंबर 2016 में स्पष्ट किया हैं । उपरोक्त प्रेस प्रकाशनी सं 1144 दिनांक 08 नवंबर 2016 में उल्लिखित ₹ 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट भी वैध मुद्रा रहेंगे । अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1145 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?