भारतीय रिज़र्व बैंक ने मास्टर निदेश - सहकारी बैंकों के लिए व्यवसाय प्राधिकरण (निदेश), 2025 का मसौदा जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
133254432
28 जुलाई 2025
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मास्टर निदेश - सहकारी बैंकों के लिए व्यवसाय प्राधिकरण (निदेश), 2025 का मसौदा जारी किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सहकारी बैंकों के लिए व्यवसाय प्राधिकरण पर मास्टर निदेश का मसौदा जारी किया है। निदेशों के मसौदे पर जनता/ हितधारकों से 25 अगस्त 2025 तक टिप्पणियाँ आमंत्रित की गई हैं। टिप्पणियाँ/प्रतिक्रिया रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध 'कनेक्ट टू रेगुलेट' खंड के अंतर्गत संबंधित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती हैं अथवा वैकल्पिक रूप से निम्नलिखित पते पर: मुख्य महाप्रबंधक (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/793 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?